UPSC Engineering Services Exam Pattern: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा चार श्रेणी के तहत पदों/सेवाओं के लिए की जाती है. चार श्रेणियों में सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन शामिल है. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में करता है. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं. दूसरा चरण मुख्य परीक्षा जिसका पेपर कंवेंशनल टाइप का होता और अंतिम और तीसरा चरण पर्सनैलिटी टेस्ट का होता है. यूपीएससी कैलेंडर 2024 के मुताबित यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाना है.
UPSC ESE 2024: प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्र होते हैं और यह कुल 500 अंकों का होता है, जिसे पेपर I 200 अंकों और पेपर II 300 अंकों का होता है. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. इसमें सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं.
SSC CHSL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिशन रिजल्ट घोषित, 145 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट
UPSC ESE 2024: मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा तीन घंटे की होती है. इसमें उम्मीदवारों से इंजीनियरिंग डिस्पिलिन से प्रश्नों का उत्तर देना होता है. मुख्य परीक्षा कुल अंक 600 (प्रत्येक पेपर में 300 अंक) की होती है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में भाग लेते हैं.
UPSC ESE 2024: पर्सनैलिटी टेस्ट
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यह टेस्ट 200 अंकों का होता है. मेरिट लिस्ट तीन चरणों के आधार पर तैयार की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं