
UPSC Civil Services Exam: यूपीएससी सिविल सर्विसेज की मेन परीक्षा कल से आयोजित की जाएगी. मेन परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को होगी. ये परीक्षा 5 दिन चलेगी. परीक्षा (UPSC Civil Services Exam 2019) दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी. मेन परीक्षा (UPSC Civil Main Exam) 1750 अंकों की होती है, जिसमें विषय आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. कई उम्मीदवारों को परीक्षा के समय छोटी सी गलती भी बड़ी भार पड़ जाती है और इसी कारण वे परीक्षा को क्रैक नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हम उम्मीदवारों को कुछ बातें बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर वे गलतियां करने से बच सकते हैं.
UPSC Civil Exam के समय इन बातों का रखें ध्यान
1. एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें
किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी होता है. UPSC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था. जिन लोगों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे www.upsc.gov पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें.
2. पेपर शीट को ध्यान से भरें
अपनी पेपर शीट में नाम, रोल नंबर और बाकी मांगी गई जानकारी सावधानी से भरें. ध्यान रहे कि पेपर में कुछ भी बाकी न रह जाए.
3. पेपर में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
एग्जाम हॉल में जब आपको क्वेश्चन पेपर मिलता है तो सबसे ऊपर यही लिखा रहता है कि 'क्वेश्चन पेपर में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें' उस वक्त आपको लगता है कि हर बार एक जैसे ही निर्देश दिए होते हैं, लेकिन कई बार इनमें बदलाव भी देखने को मिलता है. ऐसे में क्वेश्चन पेपर में दिए गए निर्देशों को सावधानी से पढ़ें.
4. इन बातों का भी ध्यान रखें
एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं. परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं. घर से जल्दी निकले जिससे की आप ट्रैफिक में फसने के बाद भी समय से परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: देश भर में शिक्षकों के हजारों पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
RRB NTPC Exam: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में आ चुके हैं ये सवाल, जरूर डालें एक नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं