विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन, शाम 6 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म

UPSC CSE Prelims 2024: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में दी गई ईमेल आईडी और फोन नंबर वैलिड और एक्विटव होनी चाहिए. कारण कि आयोग आगे सभी संवाद उम्मीदवार से इसी ईमेल आईडी और नंबर पर करेगा. 

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन, शाम 6 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

UPSC CSE Prelims 2024: देश-दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE Prelims 2024) के लिए आवेदन करने की आज आखिरी दिन है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीएसई 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो को आज शाम 6 बजे बंद कर देगा. ऐसा में जिन उम्मीदवारों ने अब तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट  upsconline.nic.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. यूपीएससी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के जरिए 1056 रिक्त पदों को भरा जाना है, जिसमें 40 पद दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. अगर आप पहली बार यूपीएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज है अंतिम तारीख, IAS, IPS बनना चाहते हैं देरी न करें

वन टाइम रजिस्ट्रेशन

सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर खुद को पंजीकृत करना होगा, और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. ओटीआर को जीवनकाल में केवल एक बार पंजीकृत करना होगा. यदि उम्मीदवार पहले से ही पंजीकृत है, तो वह परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. 

वैलिड ईएल आईडी और फोन नंबर 

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके ऑनलाइन आवेदन में दी गई ईमेल आईडी और फोन नंबर वैध और सक्रिय हैं. कारण कि आयोग आगे सभी संवाद उम्मीदवार से उसके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी और नंबर पर ही करेगा. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार

यूपीएससी उम्मीदवारों को जीवनकाल में केवल एक बार पंजीकरण के बाद ओटीआर प्लेटफॉर्म में संशोधन करने की अनुमति देता है. इसी तरह, आयोग ने सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की सुविधा भी आवेदन विंडो बंद होने के अगले दिन से बढ़ा दी है. यह विंडो 6 मार्च 2024 से 12 मार्च 2024 तक 7 दिनों के लिए खुली रहेगी. यूपीएससी आवेदन जमा करने के बाद उसे वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

ई-एडमिट कार्ड 

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख के पहले हफ्ते में ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी किसी भी उम्मीदवार को कोई भी एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
SBI SCO पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 1 अक्तूबर तक अप्लाई करें 
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन, शाम 6 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Next Article
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com