विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2019

UPSC Recruitment: डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर पदों पर निकली वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC Recruitment: डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर पदों पर निकली वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई
UPSC: डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकली है.
Education Result
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (Deputy Central Intelligence Officer) पदों पर भर्ती की घोषणा की है. गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो(आईबी) में 27 पद रिक्त हैं जिन के लिए ये भर्ती निकाली गई है. बता दें कि एक डीसीआईओ (DCIO) को अन्य कार्यों समेत कम्युनिकेशन नेटवर्क/इक्विपमेंट के रखरखाव और ऑपरेशन को सुपरवाइज करना होगा, साइबर सुरक्षा/फॉरेंसिक उपकरणों के रखरखाव और ऑपरेशन का काम देखना होगा. हालांकि, चयन किए जाने पर उम्मीदवार को देश में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है. इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Success Stories 2019: सबसे कम उम्र के IPS से लेकर जज तक ये हैं वो लोग जिन्होंने हासिल की बड़ी कामयाबी
 

योग्यता 
नीचे दी गई शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं- 

- बैचलर डिग्री इंजीनियरिंग (बी.ई या बी.टेक.)

- इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्ऱॉनिक एंड कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी /सॉफ्टेवेयर इंजीनियरिंग में बीएससी ( इंजीनियरिंग) हो.  

-इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एसोसिएट सदस्य हो. 

UPSC Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को होगा जारी, यहां देखें जरूरी तारीखें

- एसोसिएट मैंमबशिप ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन इंजीनियर्स (AMIETE) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हो. 

- एमएससी फिजिक्स हो और साथ में  विषय के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम्युनिकेशन भी हो.

- फिजिक्स में बीएससी के बाद एमसीए हो. 
-एमएससी (इनफोरमेशन टेक्नोलॉजी)
- एमएससी (कंप्यूटर साइंस)
- एमएससी (सॉफ्टवेयर)

आयु सीमा- 
उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है. एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की राहत दी गई है. 

यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: