UPSC Recruitment: यूपीएससी (UPSC) ने इन्फोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर पदों पर भर्ती की घोषणा की है. ये वैकेंसी इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्ग्नाइजेशन ( EPFO Recruitment) में रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है. इस भर्ती के तहत 421 पद भरे जाएंगे. 31 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए 'upsconline.nic.in' से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन एक पेन-पेपर परीक्षा और इंटरव्यू के बाद होगा. लिखित परीक्षा 75 अंक की होगी वहीं इंटरव्यू 25 अंक का रहेगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर ही इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को बुलाया जाएगा. 4 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जा सकती है.
UPSC Mains Results 2019: यूपीएससी जल्द जारी कर सकता है नतीजे
योग्यता
इस भर्ती के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात की जाए तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है.
वेतन
प्रारंभिक नियुक्ति के समय टीए, एचआरए को छोड़कर कुल 53,312 रुपये वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात की जाए उम्मीदवार को 25 रुपये की फीस देनी होगी.
REET 2020: 31,000 शिक्षक पदों के लिए 2 अगस्त को आयोजित की जाएगी परीक्षा
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्ग्नाइजेशन में इन्फोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें.
-रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन कर, फॉर्म भरें.
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म डाउनलोड कर लें.
EPFO भर्ती के लिए यहां से करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 2 घंटे की रहेगी. सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे. परीक्षा वस्तुनिष्ठ रहेगी और दोनों भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं