विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2019

UPPSC PCS J Result: पीसीएस जे 2018 रिजल्ट जारी, गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने किया टॉप

UPPSC PCS J Result जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर जाकर चेक कर सकते हैं. पीसीएस-जे परीक्षा में गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने टॉप किया है.

UPPSC PCS J Result: पीसीएस जे 2018 रिजल्ट जारी, गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने किया टॉप
UPPSC PCS Result: पीसीएस-जे-2018 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली:

UPPSC PCS J Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे-2018 परीक्षा का रिजल्ट (UPPSC Result) जारी कर दिया है. यूपी पीसीएस-जे परीक्षा में गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने टॉप किया है. नैनीताल उत्तराखंड के हरिहर गुप्ता को दूसरा स्थान मिला है. जबकि आजमगढ़ के प्रतीक तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पीसीएस जे यानी प्रांतीय न्यायिक सेवा परीक्षा 610 पदों के लिए आयोजित की गई थी. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UP PCS J Result 2018) ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में 610 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इनमें 306 सामान्य, 164 ओबीसी, 128 एससी और 12 एसटी वर्ग के हैं. बता दें कि पीसीएस जे 2018 की मेन परीक्षा का रिजल्ट (UP PCS Result) 13 जून को जारी किया गया था.1,857 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सफल हुए थे.  जिसमें से इंटरव्यू में 1,823 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
 

UP PCS J Final Result 2018: ऐसे देखें परिणाम

स्टेप 1:  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: मांगी गई सभी जानकारियां भरें.

स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब अपना रिजल्ट चेक कर उसका प्रिंट ऑउट ले लें.

टॉपर्स की लिस्ट

पहला स्थान - आकांक्षा तिवारी
दूसरा स्थान - हरिहर गुप्ता
तीसरा स्थान - प्रतीक तिवारी
चौथा स्थान - एकाग्रता सिंह 
पांचवा स्थान - गंधर्व पटेल 

अन्य खबरें
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट 2019: रिजल्‍ट घोषित, डीयू ने जारी की काउंसलिंग सूची
ICAI CPT Result: आईसीएआई कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट का रिजल्ट जारी, मोबाइल पर ऐसे करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
UPPSC PCS J Result: पीसीएस जे 2018 रिजल्ट जारी, गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने किया टॉप
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com