विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2020

UP Postal Circle Recruitment: 3951 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri: यूपी डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 3951 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस पद पर नौकरी के लिए 23 मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं.

UP Postal Circle Recruitment: 3951 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे करें आवेदन
ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकली वैकेंसी.
नई दिल्ली:

UP Postal Circle Recruitment 2020: यूपी में 10वीं पास लोगों के लिए नौकरी का मौका है. यूपी डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती निकाली गई है. डाक विभाग ने डाक सेवक के 3951 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस पद पर नौकरी के लिए 23 मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि 22 अप्रैल आवेदन करने का आखिरी दिन है. 22 अप्रैल के बाद किसी का भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

नौकरी के लिए योग्यता
ये नौकरी पाने के लिए ज्यादा पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है. अगर आप 10वीं पास की है तो भी आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 10वीं में मैथ्स और इंग्लिश विषय पढ़ने वाले सदस्य ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के पास 60 दिन का बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. अगर किसी आवेदक ने 10वीं में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा हो तो उनके लिए बेसिक कोर्स के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी. 


UP Postal Circle Recruitment 2020 Direct Link

आयु सीमा
इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 23 मार्च 2020 तक 18 साल से ज्यादा और 40 साल के कम होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. एससी/एसटी सदस्य को 5 साल, ओबीसी सदस्य को 3 साल, दिव्यांग को 10 साल की छूट रहेगी. अगर कोई आवेदक दिव्यांग होने के साथ ओबीसी है तो उसे 13 साल और एससी/एसटी है तो उम्र में 15 साल की छूट दी जाएगी.

कब और कैसे करें आवेदन
डाक सेवक पद पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. डाक विभाग की वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है. 23 मार्च 2020 से अप्रैल 22 तक ये आवेदन किए जा सकते हैं. वेबसाइट के इस लिंक पर http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx  पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर फीस जमा करनी होगी और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा. फॉर्म की फीस 100 रुपये है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com