विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2019

यूपी होम गार्ड्स के लिए अच्छी खबर, गृह विभाग ने कहा- अगले आदेश तक बहाल रहेंगी सेवाएं

यूपी होम गार्ड्स के लिए दिवाली से पहले अच्छी खबर आई है. गृह विभाग ने अपने यहां काम कर रहे 25000 होम गार्ड जवानों की ड्यूटी को अगले आदेश तक बरकरार रखने का फैसला किया है.

यूपी होम गार्ड्स के लिए अच्छी खबर, गृह विभाग ने कहा- अगले आदेश तक बहाल रहेंगी सेवाएं
आगामी त्योहारों के मद्देनजर होमगार्ड जवानों की सेवाओं को अगले आदेशों तक यथावत रखा जाएगा.
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश में गृह विभाग की ड्यूटी से हाल में हटाए गए होमगार्ड जवानों की सेवाओं को अगले आदेश तक जारी रखा जाएगा. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक, आगामी पर्वों और त्योहारों के मद्देनजर विभाग में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड जवानों की सेवाओं को अगले आदेशों तक यथावत रखा जाएगा. मालूम हो कि वित्त विभाग से धन नहीं मिल पाने की वजह से गृह विभाग ने अपने यहां काम कर रहे 25000 होम गार्ड जवानों को पिछले सप्ताह हटा दिया था.

प्रदेश के होम गार्ड्स मंत्री चेतन चौहान ने गृह विभाग के आदेश के बारे में पूछे जाने पर ''भाषा'' को बताया कि सरकार की पूरी कोशिश थी कि इन जवानों की ड्यूटी भी बरकरार रहे. सरकार का यह कदम उसी दिशा में है. इस मसले पर चौहान की गत 18 अक्टूबर को गृह विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. बैठक में होम गार्ड्स जवानों की ड्यूटी लगाने में आ रही धन की कमी की बाधा को दूर करने के उपायों पर भी चर्चा हुई थी.

मालूम हो कि गृह विभाग में ड्यूटी कर रहे 25000 होमगार्ड जवानों को हटा दिया गया है. इस बारे में हाल में एक सर्कुलर भी जारी किया गया था. विपक्षी दलों ने इसे लेकर राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किये थे. बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया था कि राज्य की भाजपा सरकार रोजगार देने के बजाय बेरोजगारी बढ़ा रही है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों के चलते 25 हजार होमगाड्र्स जवानों के परिवार के लाखों सदस्यों को सजा क्यों दे रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले पर सरकार को घेरा था.

अन्य खबरें
SSC MTS पेपर 2 हुआ स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
Sarkari Naukri: राजस्थान में पशु चिकित्सा अधिकारियों के 900 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com