विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS) में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS) में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती
फोटो/Logo साभार: campus.tiss.edu
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (Tata Institute of Social Sciences – TISS) ने शैक्षणिक सेवा के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद चेयर प्रोफेसर, प्रोफेसर (सभी स्कूलों, केन्द्रों एवं कैंपसों के लिए) और एसोसिएट प्रोफेसर (सभी स्कूलों, केन्द्रों एवं कैंपसों के लिए) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

संसथान ने गैर-शैक्षणिक पदों में मैनेजर (लीगल), असिस्टेंट लाइब्रेरियन, सिस्टम एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर, साइकियाट्रिक, सोशल वर्कर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III, अपर डिवीज़न क्लर्क एवं टेलीफोन ऑपरेटर के भर्ती हेतु भी आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

इन पदों के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 30 सितम्बर, 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
 
क्र.सं.पदरिक्तियां
1स्वामी विवेकानंद चेयर प्रोफेसर01 पद
2प्रोफेसर(सभी स्कूलों, केन्द्रों एवं कैंपसों के लिए)01 पद
3एसोसिएट प्रोफेसर(सभी स्कूलों, केन्द्रों एवं कैंपसों के लिए)03 पद
4मेनेजर(लीगल)01 पद
5असिस्टेंट लाइब्रेरियन01 पद
6सिस्टम एनालिस्ट कम प्रोग्रामर01 पद
7साइकियाट्रिक सोशल वर्कर01 पद
8स्टेनोग्राफर ग्रेड-II04 पद
9स्टेनोग्राफर ग्रेड-III04 पद
10अपर डिवीज़न क्लर्क01 पद
11टेलीफोन ऑपरेटर01 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार आवश्यक निर्धारित की गयी है, जो इस प्रकार है:
 
  • स्वामी विवेकानंद चेयर प्रोफेसर: इस पद के लिए अभ्यर्थी का सम्बन्धित क्षेत्र में अकादमिक ट्रेक रिकॉर्ड उत्कृष्ट होना चाहिए.
  • प्रोफेसर: इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास विधि (Law), पोलिटिकल साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, अर्थशास्त्र में एवं अन्य सामजिक विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की डिग्री होना आवश्यक है.
 
अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

चयन प्रक्रिया:
योग्य अभ्यर्थियों का का चयन संगठन द्वारा आयोजित परीक्षा और साक्षात्कार में व्यक्तिगत उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TISS, Teaching Jobs, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, Tata Institute Of Social Sciences, NDTV Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com