SSC Exams: CGL,GD, JHT और एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द होगा जारी

एसएससी सीजीएल (SSC CGL),एसएससी जीडी (SSC GD Constable), एसएससी जेएचटी (SSC JHT) और एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer) की परीक्षा 2019 में आयोजित की जाएगी.

SSC Exams: CGL,GD, JHT और एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द होगा जारी

SSC: स्टाफ सर्विस कमिशन 2019 में कई परीक्षाएं आयोजित करने वाला है.

नई दिल्ली:

स्टाफ सर्विस कमिशन (Staff Service Commission) कई परीक्षाएं आयोजित करने वाला है. एसएससी सीजीएल (SSC CGL),एसएससी जीडी (SSC GD Constable), एसएससी जेएचटी (SSC JHT) और एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer) की परीक्षा 2019 में आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन परीक्षाओं का शेड्यूल जनवरी 2019 में जारी हो सकता है. इन परीक्षाओं (SSC Exam) का शेड्यल अलग-अलग समय जारी किया जाएगा. इन परिक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में जारी  हुआ था. जिन लोगों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in को चेक करते रहें.

आपको बता दें कि आयोग ने कुछ महीने पहले ही SSC GD Constable के 55 हजार और SSC Stenographer ग्रेड सी और ग्रेड डी के 1000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक होगी.भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर परीक्षा की तारीख चेक कर पाएंगे.

SSC CGL 2018 Exam Date ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in.पर जाएं.
स्टेप 2. अब आप Notices के सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3. नोटिस के सेक्शन पर आपको परीक्षा का शेड्यूल मिल जाएगा.
स्टेप 4. परीक्षा का शेड्यूल पीडीएफ में होगा और आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे.

अन्य खबरें


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com