SEBI Recruitment 2020: सेबी ने निकाली 147 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

SEBI Recruitment: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करके ए ग्रेड ऑफिसर के करीब 147 पदों पर वैकेंसी निकाली है.

SEBI Recruitment 2020: सेबी ने निकाली 147 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

SEBI 2020: सेबी ने ए ग्रेड ऑफिसर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है.

खास बातें

  • सेबी ने ए ग्रेड ऑफिसर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है.
  • अप्लाई करने का आखिरी दिन 23 मार्च है.
  • उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक की मदद से आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

SEBI Recruitment 2020: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने नोटिफिकेशन जारी करके ए ग्रेड ऑफिसर के करीब 147 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 मार्च तक सेबी रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेबी (Securities and Exchange Board of India) रिक्रूटमेंट 2020 ए ग्रेड ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर)- जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम, इंजीनियरिंग स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और ऑफिशियल लैंग्वेज स्ट्रीम 2020 के लिए आयोजित किया जा रहा है. सेबी 2020 रिक्रूटमेंट के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन फेज 1 और फेज 2 एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च है. 

SEBI Recruitment 2020 For Officer Grade A (Assistant Manager): ये है वैकेंसी से जुड़ी डिटेल

- जनरल स्ट्रीम- 80 पद
- लीगल स्ट्रीम- 34 पद
-  इंफॉर्मेशम टेक्नोलॉजी स्ट्रीम- 22 पद 
- सिविल इंजीनियरिंग- 1 पद 
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 4 पद
- रिसर्च- 5 पद
- ऑफिशियल लैंग्वेज- 1 पद

SEBI Recruitment 2020 Official Notification

SEBI Recruitment 2020 Direct Link For Apply online

SEBI Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन

- सेबी रिक्रूटमेंट 2020 ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सेबी की ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in पर लॉग इन करना होगा. 

- होम पेज पर करियर पर क्लिक करना होगा. 

- इसके बाद "SEBI RECRUITMENT EXERCISE-RECRUITMENT OF OFFICER GRADE A (ASSISTANT MANAGER)- 2020" पर क्लिक करें. 

- इसके बाद  "APPLY ONLINE" पर क्लिक करें. 

- सेबी रिक्रूटमेंट 2020 एप्लीकेशन में खुद को रजिस्टर करने के लिए "CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION" पर क्लिक करके अपना नाम, नंबर और ईमेल आईडी डालें. 

- आपका प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और और पासवर्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा. 

- अब अपना फॉर्म भरकर ऑनलाइन सबमिट कर दें. 

- अपनी जरूरी जानकारी भरकर एप्लीकेशन फीस सबमिट करें. 

जरूरी तारीख

अप्लाई करने का आखिरी दिन- 23 मार्च 2020

फेज 1 ऑनलाइन एग्जामिनेशन- 12 अप्रैल 2020

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फेज 2 ऑनलाइन एग्जामिनेशन- 3 मई 2020