SBI Junior Associates main Exam Postponed: कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में दहशत का माहौल है. कोरोना पीड़ितो का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में देश में सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके. कोरोनावायरस की वजह से नौकरियों पर भी काफी असर पड़ रहा है. अब इसी बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट का मेन एग्जाम स्थगित कर दिया है. ये एग्जाम 19 अप्रैल को आयोजित होना था.
इस पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम क्लियर करना होता है. प्रीलिमिनरी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम देना होता है.
SBI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके बताया, "कोरोनावायरस से देश में बिगड़ रहे हालातों को देखने के बाद जूनियर एसोसिएट के पद के लिए होने वाला ऑनलाइन मेन एग्जाम स्थगित कर दिया गया है. प्रीलिमिनरी एग्जाम का रिजल्ट और मेन एग्जाम की डेट्स SBI की वेबसाइट्स पर जारी कर दी जाएंगी."
यूं तो मेन एग्जाम के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. लेकिन अगर किसी उम्मीदवार ने 10वीं और 12वीं क्लास में ऑप्टेड स्थानिए भाषा नहीं पढ़ी है तो उन उम्मीदवारों को प्रोविजिनल सेलेक्शन के बाद एक स्थानीए भाषा का टेस्ट देना होगा. इस लैंग्वेज टेस्ट में फेल होने वाले उम्मीदवारों को डिस्क्वालिफाई कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं