SBI Clerk Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क कैडर में अस्रकार (Armourer) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये भर्ती सिर्फ पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए ही है. इन पदों के लिए आवेदन की बात की जाए तो आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 12 फरवरी तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो कि 8 मार्च को आयोजित की जाएगी. एसबीआई ने कुल 29 अस्रकार पदों पर वैकेंसी निकाली हैं.
योग्यता
उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार सर्विस के दौरान ग्रेड 1 आर्मरर रहा होना चाहिए और आर्मामेंट कोर्स में पूरी तरह से क्वालिफाइड होना चाहिए.
आयु
उम्मीदवार की आयु 20 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए. बता दें कि 30 सिंतबर 2019 की तारीख तक उम्मीदवार के पास शैक्षणिक के साथ-साथ टेक्निकल योग्यता पूरी होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार एसबीआई के करियर पोर्टल sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को कोई भी आवेदन फीस नहीं देनी है.
SBI SO Recruitment: स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के लिए चयन हेतु ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट के 100 अंक तो वहीं इंटरव्यू के 25 अंक दिए जाएंगे. आवेदकों की संख्या कम होने पर बैंक सीधे इंटरव्यू के जरिए भी उम्मीदवारों का चयन कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं