
SBI Clerk Prelims Result 2025 Updates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है. खबरों की मानें तो रिजल्ट आज भी जारी किया जा सकता है, हालांकि बैंक ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बता दें कि यह संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 10 अप्रैल को हो सकती है. 10 अप्रैल से पहले दो बड़े त्योहार पड़ रहे हैं-ईद उल-फ़ित्र और रामनवमी. ईद का त्योहार 31 मार्च को वहीं रामनवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा. 10 अप्रैल से पहले दो शनिवार और रविवार की छुट्टी भी है. इसलिए प्रबल संभावना है कि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे आज-कल या फिर आने वाले हफ्ते में जारी कर दिए जाएं.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है. परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजजल्ट 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देनी होगी. प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ ही मेन्स परीक्षा के लिए कॉव लेटर जारी किया जाएगा. कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 रिजल्ट (How to download SBI Clerk Prelims Result 2025)
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
मेन्स परीक्षा की तारीख
एसबीआई ने क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 की संभावित तारीख का ऐलान किया है. एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, “मेन्स परीक्षा की संभावित तारीख 10.04.2025 है. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर भी परिणाम के साथ जारी किए जाएंगे.” जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में क्वालिफाई करेंगे, वे मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे.
कब हुई थी परीक्षा
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 100 अंकों की थी और इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया गया था. प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन थे- इंग्लिश लैंग्वेज (English Language), न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिलिटी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक-चौथाई हिस्सा काटा गया था.
भर्ती प्रक्रिया और रिक्तियां
एसबीआई इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट के कुल 14, 191 पदों को भरा जाएगा, इसमें रेगुलर वैकेंसी 13, 735 और बैकलॉग वैकेंसी 456 शामिल है. बता दें कि इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू हुई और 7 जनवरी 2025 को समाप्त हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं