UPTET 2022 Notification Exam Date: उत्तर प्रदेश के युवा बेसब्री से यूपीटेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना है कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड जल्दी ही यूपीटेट नोटिफिकेशन के साथ परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दे. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यूपीटेट नोटिफिकेशन सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अधिसूचना की जांच कर सकेंगे.
यूपीटेट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
यूपीटेट परीक्षा 2022 में भाग लेने से पहले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड जांच करने की सलाह दी जाती है:
यूपीटेट परीक्षा के लिए कौन है योग्य?
नागरिकता: यूपीटेट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है. किसी दूसरे देश का नागरिक इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकता.
किस उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे?
यूपीटेट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गई है, 18 से 35 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.
Rajasthan Sarkari Naukri 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियों के लिए आज से आवेदन शुरू
क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?
उम्मीदवारों के पास किसी यूजीसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदकों के पास बीएड, डीएड, बीटीसी की डिग्री होनी चाहिए.
यूपीटेट परीक्षा पैटर्न
यूपीटेट परीक्षा दो पेपर के लिए आयोजित की जाती है. पहले पेपर प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5 तक के लिए) और दूसरा पेपर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) (कक्षा 6 से 8 तक के लिए) के लिए आयोजित किया जाता है. जो उम्मीदवार प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर के लिए उपस्थित होना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं