Sarkari Naukri: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने जूनियर इंजीनियर (HSSC Junior Engineer) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती कुल 1624 पदों पर होनी है. लेकिन इनमें विभिन्न विभागों के 147 पद ऐसे हैं, जिन पर 2012 से लेकर 2017 तक भी भर्तियां निकाली गई थी, जो बाद में रद्द हो गई थी. कमीशन ने अब नए सिरे से इन पदों पर भी भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2019 से शुरू होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2019 है. वहीं, आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2019 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. HSSC Recruitment 2019 के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
जूनियर इंजीनियर
कुल पदों की संख्या
1624 पद
योग्यता
इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा वाले आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें..
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस
जनरल
महिला-75 रुपये (हरियाणा), पुरुष- 150 रुपये
हरियाणा के SC/ST/EWS
महिला - 18 रुपये, पुरुष- 35 रुपये
ऐसे कर पाएंगे आवेदन
इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
सरकारी नौकरी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: ITBP में कॉन्स्टेबल के 121 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
IBPS RRB Notification 2019: बैंकों में 7 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, जानिए डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं