Sarkari Naukri: खुशखबरी, बिहार सरकार ने 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई

Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS) ने विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और क्लर्क के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है.

Sarkari Naukri: खुशखबरी, बिहार सरकार ने 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई

Sarkari Naukri: खुशखबरी, बिहार सरकार ने 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई

नई दिल्ली:

Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (DLRS) ने विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और क्लर्क के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब इन पदों के लिए उम्मीदवार 22 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाएं. बता दें कि पहले बिहार डीएलआरएस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2022 थी. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी पदों के लिए विज्ञापन अलग-अलग जारी किया है. अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/lrc से प्राप्त करें. 

रिक्तियों का विवरण

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कुल 10101 पदों पर भर्तियां निकाली है. ये भर्तियां सहायक बंदोबस्त अधिकारी के 355, कानूनगो के 758 पद, अमीन के 8244 और क्लर्क के 744 पदों (DLRS) पर की जाएंगी. 

Rajasthan Forest Guard Exam 2022: राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड 2022 परीक्षा की नई तिथि जारी, शेड्यूल देखें

शैक्षणिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है. सहायक बंदोबस्त अधिकारी पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग डिग्री के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं कानूनगो पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिग्री में डिप्लोमा के साथ दो साल का अनुभव, अमीन पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और क्लर्क पद के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 

DU Recruitment 2022: डीयू के खालसा कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी 55,000 रुपये से अधिक 

आयु सीमा

सहायक बंदोबस्त अधिकारी पद के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. बाकी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है. 

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं, 12वीं, बैचलर डिग्री में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com