10वीं पास युवाओं के लिए इस साल कई सरकारी नौकरियां (Sarkari Naukri) निकली. कई भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है. नए साल 2020 में भी 10वीं पास वालों के लिए बंपर वैकेंसी निकलेंगी. केंद्र से लेकर राज्य सरकार के विभागों में 10वीं पास वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी. रेलवे से लेकर पुलिस विभाग तक में कई पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी. आइये जानते हैं उन भर्तियों के बारे में जिन पर अगले साल 10वीं पास लोग आवेदन कर सकेंगे.
1. रेलवे में नौकरी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले साल 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाने की घोषणा की थी. इस साल रेलवे (RRB) ने डेढ़ लाख के करीब पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए. इनमें रेलवे ग्रुप डी, एनटीपीसी और पैरामेडिकल कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई. अब अगले साल दूसरे फेज की भर्ती होगी. दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए अगले साल मई या जून में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसमें 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी होंगी,
2. एसएससी एमटीएस
एसएससी हर साल एमटीएस के पदों पर भर्तियां करता है. इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. एमटीएस के हजारों पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 02.06.2020 को जारी किया जाएगा.
3. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती
राजस्थान पुलिस ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. पुलिस ने कॉन्स्टेबल (सामान्य) और कॉन्स्टेबल चालक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 5000 पदों को भरा जाएगा. इनमें पुरुष के साथ ही महिला कॉन्स्टेबल के पद भी हैं. आवेदन की प्रक्रिया इस महीने में शुरू हो जाएगी. भर्ती प्रक्रिया अगले साल पूरी की जाएगी.
4. बैंक में नौकरी
10वीं पास के लिए हर साल देश भर के विभन्न बैंकों में वैकेंसी निकली है. बैंक की नौकरियों की जानकारी के लिए समय समय पर khabar.ndtv.com/news/jobs पर विजिट करते रहें.
5. भारतीय डाक में नौकरी
भारतीय डाक 10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर वैकेंसी निकालता है. इस साल की तरह अगले साल भी कई पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं