यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए UCMS की आधिकारिक साइट ucms.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जून, 2021 तक है. यह भर्ती संगठन में सहायक प्रोफेसर के 30 पदों को भरेगी. कॉलेज में सेल्फ अटैच्ड डॉक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की आखिरी तारीख 9 जुलाई, 2021 है.
योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए नीचे पढ़ें.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवार यहां दी गई विस्तृत नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. SC/ST/OBC और PwBD आवेदकों के लिए आयु में छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
UR/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के 500/- का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से किया जाएगा. ड्राफ्ट को PRINCIPAL, UNIVERSITY COLLEGE OF MEDICAL SCIENCES के फेवर में बनाना होगा.
SC, ST, PwBD और महिला आवेदकों के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. एक बार जमा की गई फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं ली जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं