यूपी में प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद (UP Basic Education Board) ने ऐसे उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के लिए अप्लाई करने का एक और मौका दिया है, जो किसी वजह से छूट गए थे. ये मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जो 68500 असिस्टेंट टीचर्स भर्ती में पास तो हुए थे, लेकिन किसी वजह से जनपद आवंटन (डिस्ट्रिक्ट अलॉटमेंट) के लिए अप्लाई नहीं कर सके थे. इसके अलावा कुछ उम्मीदवार री-चेकिंग में भी पास हुए थे, वो भी एक बार फिर अप्लाई कर सकते हैं.
बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि 24 मार्च से 27 मार्च की शाम 5 बजे तक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर कुछ अपडेट्स दिए जाएंगे. इसमें एप्लीकेशन फॉर्म, जरूरी गाइडलाइंस और जिलेवार खाली वैकेंसी की जानकारी होगी. इस जानकारी के हिसाब से ही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
अगर ऐसे सदस्यों को अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो उसके लिए बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज जाना होगा. नंबर अपडेट कराने के लिए उम्मीदवार 24 मार्च से 26 मार्च की शाम 5 बजे तक बोर्ड मुख्यालय जा सकते हैं. साथ ही जरूरी दस्तावेजों के साथ 10 रुपये का एफिडेविट भी लेना जाना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं