RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान में ऑफिसर के 3000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

RSMSSB Recruitment 2022: नर्सिंग में जॉब तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. राजस्थान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली हैं.

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान में ऑफिसर के 3000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान में ऑफिसर के 3000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

नई दिल्ली:

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बंपर भर्ती निकाली है. RSMSSB ने  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. आवेदन के लिए आरएसएमएसएसबी के ऑफिशियल वेबसाइट  rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इस भर्ती (RSMSSB Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2022 से शुरू होगी, जो एक महीने तक जारी रहेगी. 

रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के कुल 3531 पदों को भरा जाएगा. इनमें नॉन टीएसपी के 3071 और टीएपी के 460 पद शामिल हैं. 

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी डिग्री या नर्स (GNM या B.Sc) या आयुर्वेद प्रैक्टिसनर (BAMS) हो.  साथ ही राजस्थान नर्सिंग काउंसिल / भारतीय चिकित्सा बोर्ड, राजस्थान में पंजीकृत हो. 

IBPS PO Prelims Result 2022: पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, सफल कैंडिडेट्स को देनी होगी मेन्स परीक्षा

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. परीक्षा एक घंटे 30 मिनट चलेगी. परीक्षा में कुल 100 मल्टीपल प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के लिए होगा. परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.  

आयु सीमा

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल है. 

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 8 नवंबर 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 दिसंबर 2022 तक

SSC Delhi Police हेड कांस्टेबल 2022 का आंसर-की जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

Video: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को मतदान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com