RRB, Sarkari Naukri 2020: पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल में 570 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2020 है. योग्य उम्मीदवार mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी 10वीं पास वालों के लिए है. उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
RRB, West Central Railway भर्ती से जुड़ी जानकारी
पद के नाम
इलेक्ट्रिशन, फिटर, वायरमैन, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कारपेंटर, पेंटर, एसी मैकेनिक, मशीनिस्ट, स्टेनोग्राफर (हिंदी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, केबल ज्वाइंटर, डीजल मैकेनिक, मेसन, ब्लैक स्मिथ, सर्वेयर, ड्राफ्ट्स मैन (सिविल), आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट
कुल पदों की संख्या
570 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल साल होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार 24 साल का नहीं होना चाहिए. उम्र की गणना 03.03.2020 के हिसाब से की जाएगी.
आवेदन फीस
आवेदन शुल्क 100 रुपये + पोर्टल शुल्क 70 रुपये है.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट
लिस्ट केआधार पर किया जाएगा. ये मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन किया जा सकता है.
Railway Apply Online
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं