
RRB Recruitment: भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित होगी.
एडमिट कार्ड भर्ती परीक्षा के 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.
ग्रुप सी के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी.
रेल मंत्रालय ने कहा, 'हमने शारारिक रूप से अशक्त 99 फीसदी पुरूष और महिला उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से 200 किमी के दायरे में आवंटित किए हैं'. आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद रणजीत रंजन के आरोप के बाद रेल मंत्रालय ने ये सफाई जारी की. कांग्रेस सांसद रणजीत रंजन ने कहा था कि ने रेलवे पर आरोप लगाया था कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ऑनलाइन परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दूराज के इलाकों में भेजकर उनके साथ अन्याय कर रहा है.
RRB Recruitment: परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते मुश्किल में फंसे 8 लाख से ज्यादा नौजवान
बिहार के सुपौल से लोकसभा सांसद रंजन ने कहा, 'आरआरबी परीक्षा (RRB Exam) नौ अगस्त को होने जा रही है और रेल मंत्रालय ने कई उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र उनके घरों और राज्यों से बहुत दूर मुहैया कराए हैं.' उन्होंने कहा कि बिहार के आवेदकों को परीक्षा देने के लिए हैदराबाद जाना होगा, वहीं बक्सर के परीक्षार्थियों को चेन्नई और पटना के उम्मीदवारों को बेंगलुरू परीक्षा देने के लिए जाना होगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि, 'रेलवे परीक्षा के परीक्षार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है.' उन्होंने कहा, 'रेल मंत्री कहते हैं कि यह एक ऑनलाइन परीक्षा है. रेल मंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्यों उम्मीदवार अपने गृह नगर में यह ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सकते?' उन्होंने सवाल किया, 'ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर क्यों उन्हें दूर-दूराज की जगहों पर भेजा जा रहा है?' उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों की ट्रेनों में टिकट भी कनफर्म नहीं है और ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.
RRB Recruitment: बेरोजगार नौजवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में 26 हजार से बढ़कर 60 हजार होगी वैकेंसी
आपको बता दें कि RRB Recruitment 2018 के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी (ALP & Technicians) के 26,502 पदों पर भर्ती के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया था, इसमें 17,673 पद अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 पद तकनीशियन के हैं. परीक्षा 9 अगस्त को होगी और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं