RRB NTPC Exam 2020: आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एप्लिकेशन के स्टेटस की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने साल 2019 में नौकरी के लिए अपने आवेदन जमा किए थे वे अब पता कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं. आरआरबी एनटीपीसी ( RRB NTPC) परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से आरआरबी (RRB) 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए 1.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों का चयन करेगा. उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म के स्टेटस को 31 सितंबर तक ही चेक कर सकेंगे.
RRB NTPC Application Status: ऐसे चेक करें अपने एप्लिकेशन फॉर्म का स्टेटस
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए RRB लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- अगर उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो वे पंजीकरण संख्या को वापस प्राप्त कर सकते हैं.
आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा रेलवे के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी पोस्ट (NTPC Post) के चयन के लिए आरआरबी द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है. NTPC के पदों में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर , कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर शामिल हैं.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती को पिछले साल फरवरी 2019 में अधिसूचित किया गया था. आवेदन फॉर्म 1 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए थे. उम्मीदवारों को 5 अप्रैल तक आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अनुमति दी गई थी और आवेदन प्रक्रिया को 12 अप्रैल को बंद कर दिया गया था. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन 2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और एप्टीट्यूट टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं