विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2018

RRB Recruitment 2019: जारी हुआ Junior Engineer के 14 हजार पदों पर विज्ञापन, 2 जनवरी से ऐसे कर पाएंगे आवेदन

RRB ने जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जूनियर इंजीनियर समेत 14 हजार पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2019 से शुरू होगी.

RRB Recruitment 2019: जारी हुआ Junior Engineer के 14 हजार पदों पर विज्ञापन, 2 जनवरी से ऐसे कर पाएंगे आवेदन
RRB Recruitment 2019: इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2019 से शुरू होगी.
नई दिल्ली:

RRB Junior Engineer Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पूरी जानकारी के साथ विज्ञापन RRB की सभी वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया है. जूनियर इंजीनियर, सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2019 से शुरू होगी. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है. ऑफलाइन पेमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2019 है, जबकि ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2019 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) अप्रैल या मई 2019 में आयोजित की जाएगी. 

पदों के नाम और संख्या
जूनियर इंजीनियर- 13034
जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी)- 49
डिपो सामग्री अधीक्षक- 456
केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट- 494
कुल- 14033

योग्यता
इन पदों पर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं.  अलग-अलग पदों पर के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए. 

सैलरी
35,400 रुपये

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा. 

एग्जाम फीस
जनरल और ओबीसी- 500 रुपये
SC/ST, महिला, Pwbds- 250 रुपये

ऐसे कर पाएंगे आवेदन
आप अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर 2 जनवरी 2019 से आवेदन कर सकते हैं. 

वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन..

अन्य खबरें
ISRO Recruitment 2019: इसरो में साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Gail Recruitment 2018: इंजीनियर और ऑफिसर के 176 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: