RRB Result 2019: Group D का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां जानिए डिटेल

RRB Group D Result जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. पहले स्टेज की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.

RRB Result 2019: Group D का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां जानिए डिटेल

RRB Result: रेलवे ने रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की है.

खास बातें

  • ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द जारी होगा.
  • रिजल्ट सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.
  • रिजल्ट जारी होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result) जल्द ही जारी कर देगा. ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Result) फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result 2019) 13 फरवरी को जारी किया जा सकता है. हालांकि रेलवे ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है. रेलवे भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी ने NDTV को बताया, '' ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) जारी करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है. तारीख तय करने के बाद सभी आरआरबी (RRB) वेबसाइट्स पर एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट जारी होने की तारीख दी गई होगी.'' उम्मीदवार अपना रिजल्ट अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया गया था. ग्रुप डी के पदों पर पहले स्टेज की भर्ती परीक्षा 17 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 तक आयोजित की गई थी. पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा.

दूसरे स्टेज में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
पहले स्टेज की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को  शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. इतना ही नहीं उम्मीदवारों को  1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी. महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी.

RRB Group D Salary: जानिए ग्रुप डी के पदों पर चयनित होने पर कितनी सैलरी मिलेगी?

RRB Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक 
 
स्टेप 1: उम्मीदवारों को ग्रुप डी का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. 
RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB Bhopal, RRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB Patna,  RRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
RRB Group D Result 2019: जानिए ग्रुप डी की दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी
SSC GD समेत अर्द्धसैनिक बलों के 76 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, जानिए डिटेल