रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी (RRB ALP, Technician) के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP Result 2018) जारी कर चुका है. ग्रुप सी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group C Result) आरआरबी की सभी वेबसाइट पर पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है. एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा की कट ऑफ जारी भी जारी कर दी गई है. हर आरआरबी में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग कट ऑफ गई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक कट ऑफ (RRB ALP Cut Off) चेक नहीं की है, वे अपने रीजन की आरआरबी (Railway Recruitment Board) वेबसाइट पर जाकर कट ऑफ चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से अपनी कट ऑफ चेक कर सकते हैं.
RRB ALP, Technician Cut Off ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार कट ऑफ चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Click here to know Normalized cut off Marks of 1st stage CBT for shortlisting of 2nd stage CBT under CEN 01/2018-Community wise के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब पीडीएफ के रूप में कट ऑफ लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
RRB ALP Result 2018 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार RRB Group C Result चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Result of shortlisted candidates for 2nd stage CBT for the post of ALP & Technicians under CEN 01/2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
RRB ALP, Technician Result 2018: ऐसे चेक करें अपना स्कोर और आंसर की
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए The link for candidate login to view their score and Master QP with final Key under CEN 01/2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका स्कोर और फाइनल आंसर की अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: आप अपने स्कोर का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं