आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP Technician) की दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग न ले पाने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर आई है. आरआरबी भुवनेश्वर ने एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के मुताबिक जिन उम्मीदवारों की परीक्षा छूट गई है, उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. जिन उम्मीदवारों की 21 जनवरी की परीक्षा छूट गई है, वे 22 या 23 जनवरी को परीक्षा में भाग ले सकते हैं. बता दें कि दूसरे स्टेज की पहले दिन की परीक्षा 21 तारीख को आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड 1, एंथम ग्लोबल टेक्नोलॉजी, पटिया (भुवनेश्वर) में आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों को इस केंद्र पर परीक्षा देनी थी, और किसी कारण वश उनकी परीक्षा छूट गई. वे 21 या 22 को होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं.
आरआरबी भुवनेश्वर के नोटिस के बाद वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है, ''सुबह एक पोस्ट किया था कि 24 घंटे देर से नंदनकानन एक्सप्रेस के देर से पहुंचने के कारण जिन छात्रों की परीक्षा छूट गई थी उन्हें फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नोटिस जारी किया है कि ऐसे छात्रों को 22 या 23 तारीख को परीक्षा देने का मौका मिलेगा. यह जानकारी छात्रों ने ही हमें दी है. तो सबको धन्यवाद.''
उम्मीदवारों की समस्या रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने के लिए कई उम्मीदवारों ने रवीश कुमार और एनडीटीवी को धन्यवाद दिया.
उम्मीदवारों ने NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को धन्यवाद दिया.
बता दें कि कई उम्मीदवारों की परीक्षा ट्रेन लेट होने के चलते छूट गई. वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने इस पर ब्लॉग लिखा था. रवीश कुमार के ब्लॉग का लिंक नीचे दिया गया है.
BLOG: 24 घंटे लेट हो गई ट्रेन, छूट गई परीक्षा, रेलमंत्री बिज़ी हैं प्रचार में
आपको बता दें कि एएलपी, टेक्नीशियन की दूसरे स्टेज की परीक्षा (RRB ALP 2nd Stage Exam) 21 से शुरू हुई और 23 जनवरी को खत्म होगी. इस परीक्षा में केवल वहीं उम्मीदवार भाल ले सकते हैं, जिन्होंने पहले स्टेज की परीक्षा पास की थी. दूसरे स्टेज की सीबीटी का एडमिट कार्ड17 जनवरी को जारी कर दिया गया था.
अन्य खबरें
RRB Group D PET: जानिए दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी
Pravasi Bhartiya Divas 2019: जानिए क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं