रेलवे ने ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) सीबीटी 2 की आंसर-की (RRB ALP Answer Key) जारी कर दी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर आंसर-की (RRB ALP CBT 2 Answer Key) जारी की है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा. सीबीटी 2 की आंसर-की पर आपत्ति 19 फरवरी से दर्ज की जा सकती है. जबकि आंसर-की (RRB ALP CBT Answer Key) पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2019 है. उम्मीदवार 20 फरवरी रात 11:59 तक ही आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. बता दें कि ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के पदों पर दूसरे स्टेज की परीक्षा 21,22 और 23 फरवरी को आयोजित की गई थी. दूसरे स्टेज की परीक्षा 8 जनवरी को री-शेड्यूल की गई थी. परीक्षा सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए री-शेड्यूल हुई थी, जिनकी परीक्षा किसी कारण छूट गई थी. बता दें कि दूसरे स्टेज में पास होने वाले RRB ALP के उम्मीदवारों को अब कम्प्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. ये टेस्ट टेक्नीशियन के उम्मीदवारों को नहीं देना पड़ेगा.
मोबाइल पर इस लिंक से एक क्लिक में डाउनलोड करें आंसर-की- RRB Answer Key
RRB ALP CBT Answer Key मोबाइल पर ऐसे करें चेक और डाउनलोड
स्टेप 1: मोबाइल पर आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए अपना ब्राउजर ओपन करें.
स्टेप 2: मोबाइल ब्राउजर पर अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल डालकर लॉग इन कर लें.
स्टेप 5: आंसर-की मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 6: आंसर-की को आप डाउनलोड कर सकते हैं.
अन्य खबरें
RRB ALP CBT 2 Answer Key: आंसर की डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, ऐसे दर्ज करें आपत्ति
RRB ALP CBT 2 Answer Key: जारी हुई आंसर-की, इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
RRB Group D Result 2019 Updates: आज इस कारण नहीं आ सकता है रिजल्ट, एक्सपर्ट ने बताई वजह
RRB Group D Result 2018-19: रेलवे का जरूरी नोटिस, ये गलती आपको कर सकती है बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं