कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से एजुकेशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते कई तरह के एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं. अब राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर की भर्ती के लिए होने वाला (संस्कृत) एग्जाम स्थगित कर दिया है. ये एग्जाम मई के महीने में आयोजित किया जाना था. लेकिन फिलहाल इस एग्जाम को कोरोनावायरस की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है.
कमीशन की वेबसाइट पर जारी नोटिस में बताया गया है कि संस्कृत एजुकेशन के लिए स्कूल लेक्चरर रिक्रूटमेंट का एग्जाम 11 मई से 14 अप्रैल के बीच होने वाला था, लेकिन ये एग्जाम कोरोनावायरस के कारण पनपी स्थिति को देखते हुए कैंसिल कर दिया गया है.
बता दें कि कमीशन ने मार्च 2018 में संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए स्कूल लेक्चरर के 134 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन दो लिखित परीक्षा के आधाकर पर किया जाना है. दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव होते हैं और दोनों पेपर मिलकर 450 नंबर के लिए आयोजित होते हैं. अब ये एग्जाम बाद में आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से RPSC से पहले यूनियन पब्लिकस सर्विस कमीशन (UPSC) और स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) भी रिक्रूटमेंट एग्जाम स्थगित कर चुके हैं. UPSC और SSC ने कहा है कि स्थगित हुए एग्जाम की नई तारीखों का फैसला लॉकडाउन खत्म होने के बाद 3 मई के बाद किया जाएगा.
इस बीच, उत्तर प्रदेश और बिहार के राज्य लोक सेवा आयोगों ने कुछ भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया दोबारा से शुरू की है. यूपीपीएससी (UPPSC) ने पीसीएस (PCS) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वही, दूसरी ओर, BPSC प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से खोलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं