राजस्थान होमगार्ड विभाग के अंतर्गत 2,500 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे एप्लाई

नौकरियों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते है अंतिम तिथि से पहले सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Rajasthan Home Guard Online Form भर सकते हैं. 

राजस्थान होमगार्ड विभाग के अंतर्गत 2,500 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करे एप्लाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • राजस्थान होमगार्ड विभाग ने निकाली 2,500 पदों पर वैकेंसी
  • LIC में 218 सहायक अभियंता एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती
  • एयर इंडिया में भी 160 पदों पर निकली भर्ती
नई दिल्ली:

राजस्थान होमगार्ड विभाग के अंतर्गत Rajasthan Home Guard Job नौकरी तलाश रहे महिला-पुरुष अभ्यर्थी इस पद के लिए एप्लाई कर सकते हैं. दरअसल हाल ही में राजस्थान होमगार्ड द्वारा 2500 नगर सैनिक पदों पर भर्ती हेतु  Rajasthan Employment News नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. इन नौकरियों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते है अंतिम तिथि से पहले सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Rajasthan Home Guard Online Form भर सकते हैं. 

इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 218 सहायक अभियंता एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु सार्वजानिक विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए LIC ने योग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है. आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार LIC भर्ती 2020 हेतु निगम की आधिकारिक वेबसाइट (www.licindia.in) के माध्यम से 15 मार्च 2020 से पहले आवेदन कर सकते है. LIC भर्ती 2020 से सम्बंधित अतिरिक्त जानकारी जैसे पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फीस और इत्यादि निम्नवत है:

आर्गेनाइजेशन का नाम : भारतीय जीवन बीमा निगम.
रिक्तियों की संख्या : 218 पोस्ट्स.
पद का नाम : AE & AAO.
नौकरी का प्रकार : अर्ध सरकारी नौकरी.
आवेदन की तिथि : 25 फरवरी  से 15 मार्च 2020 तक.
आवेदन की प्रक्रिया : ऑनलाइन.
आधिकारिक वेबसाइट : www.licindia.in
नौकरी का स्थान : पूरे भारत में.

इसके साथ ही एयर फिल्ड में नौकरी तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए एयर इंडिया (Air India Recruitment 2020) में काम करने का सुनहरा मौका है. एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, जूनियर एग्जिक्यूटिव, कस्टमर एजेंट, असिस्टेंट समेत अन्य कई पद शामिल हैं. कुल 160 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एयर इंडिया की साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम किया जाएगा. इन पदों के लिए www.airindia.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग  (BPSSC) ने भी स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर  (SI) के 133 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए वैकेंसी निकाली है. बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 (Bihar Police Recruitment 2020) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 है. बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट एसआई भर्ती 2020 के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं.