कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देश में हालात गंभीर बने हुए हैं. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में मेडिकल स्टाफ की डिमांड बढ़ गई है, ताकि कोरोना संक्रमित लोगों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके. वहीं, इसी बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister Raghu Sharma) ने बताया कि पिछले राज्य के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार राज्य में 2,000 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Process for recruitment of 2000 doctors has begin as per the announcement of Chief Minister in the last Budget. We will complete the process in the next one & half months. 735 doctors have recently been recruited & posted in hospitals: Rajasthan Health Minister Raghu Sharma pic.twitter.com/DaJhqbWIE7
— ANI (@ANI) April 22, 2020
रघु शर्मा ने आगे बताया, "हम अगले डेढ़ महीने में भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. करीब 735 डॉक्टर्स की हाल ही में हॉस्पिटल में भर्ती हुई है. इसके अलावा 12,500 जनरल नर्सिंग व मिडवाइफ और सहायक नर्स मिडवाइफ की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से उनकी पोस्टिंग नहीं हो पाई है. वकीलों से सलाह लेने के बाद अब मुख्यमंत्री ने ऐसे 9000 कर्मचारियों की पोस्टिंग करने के आदेश दिए हैं. "
Recruitment process of 12500 General Nursing & Midwife & Auxiliary Nurse Midwife had been completed but posting couldn't be done due to some litigations. After consultation with Advocate General,the CM has now given orders for posting of 9000 such staff: Rajasthan Health Minister https://t.co/H0IUlt6EGC
— ANI (@ANI) April 22, 2020
वहीं राजस्थान में मंगलवार दोपहर तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 83 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या 1,659 तक पहुंच गई थी.
राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं