विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (PSIEC) में इंजीनियर, मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्लर्क) पदों पर भर्ती

पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (PSIEC) में इंजीनियर, मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्लर्क) पदों पर भर्ती
पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (Punjab Small Industries & Export Corporation Limited - PSIEC) ने इंजीनियर, मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्लर्क) सहित अन्य 59 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1उपमंडल इंजीनियर2 पद
2असिस्टेंट टाउन प्लानर1 पद
3प्रोग्रामर2 पद
4मैनेजर8 पद
5जूनियर एग्जीक्यूटिव30 पद
6जूनियर ड्राफ्ट्समैन3 पद
7ड्राईवर3 पद
8चपरासी10 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई हैं. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

वेतनमान:        
इन पदों के लिए देय वेतमान इस प्रकार हैं:
क्र.सं.पदवेतनमान
1उपमंडल इंजीनियररुपये 15600-39100/-, ग्रेड पे- 5400/-
2असिस्टेंट टाउन प्लानररुपये 10300-34800/- , ग्रेड पे- 5000/-
3प्रोग्रामररुपये 10300-34800/-, ग्रेड पे- 4800/-
4मैनेजररुपये 10300-34800/- , ग्रेड पे- 4400/-
5जूनियर एग्जीक्यूटिवरुपये 10300-34800/- , ग्रेड पे- 3200/-
6जूनियर ड्राफ्ट्समैनरुपये 10300-34800/- , ग्रेड पे- 3200/-
7ड्राईवररुपये 5910-20200/-, ग्रेड पे- 2400
8चपरासीरुपये 4900- 10680/-, ग्रेड पे- 1650/-
 
आयु सीमा:
इन पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा इस प्रकार हैं:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1उपमंडल इंजीनियर18 से 37 वर्ष
2असिस्टेंट टाउन प्लानर18 से 37 वर्ष
3प्रोग्रामर18 से 37 वर्ष
4मैनेजर18 से 37 वर्ष
5जूनियर एग्जीक्यूटिव18 से 37 वर्ष
6जूनियर ड्राफ्ट्समैन18 से 37 वर्ष
7ड्राईवर18 से 37 वर्ष
8चपरासी16 से 37 वर्ष
 
आवेदन शुल्क:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं:
क्र.सं.पदसामान्य / ओबीसीअन्य वर्ग
1उपमंडल इंजीनियररुपये 800/-रुपये 400/-
2असिस्टेंट टाउन प्लानररुपये 800/-रुपये 400/-
3प्रोग्रामररुपये 800/-रुपये 400/-
4मैनेजररुपये 800/-रुपये 400/-
5जूनियर एग्जीक्यूटिवरुपये 800/-रुपये 400/-
6जूनियर ड्राफ्ट्समैनरुपये 800/-रुपये 400/-
7ड्राईवररुपये 500/-रुपये 250/-
8चपरासीरुपये 500/-रुपये 250/-
 
ऐसे करें आवेदन:
पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (Punjab Small Industries & Export Corporation Limited - PSIEC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी PSIEC की वेबसाइट www.psiec.gov.in पर लॉग-इन कर 28 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
JKPSC CCE 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित, एग्जाम पैटर्न के साथ चयन प्रक्रिया पर डालें एक नजर
पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (PSIEC) में इंजीनियर, मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्लर्क) पदों पर भर्ती
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर वैकेंसी, 2424 पदों के लिए आवेदन करें
Next Article
HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर वैकेंसी, 2424 पदों के लिए आवेदन करें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com