विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

ASI Recruitment 2021: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर निकली हैं बंपर भर्तियां, जानें डिटेल

Odisha Police ASI Recruitment 2021: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हो गई है.

ASI Recruitment 2021: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर निकली हैं बंपर भर्तियां, जानें डिटेल
ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 144 पदों पर निकाली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

Odisha Police ASI Recruitment 2021: पुलिस की नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये खास खबर है. ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (Odisha Police Recruitment Board) की ओर से पुलिस विभाग में भर्ती निकाली गई हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ,काम्यूनिकेशन (Assistant Sub Inspector Communication) के पदों पर भर्ती की जानी है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो ओडिशा पुलिस (Odisha Police) की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर दें. आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हो गई है. इसलिए आप जल्द अप्लाई कर दें. 

वैकेंसी के बारे में डिटेल्स

ओडिशा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) के कुल 144 पदों पर भर्ती की जानी है. अनारक्षित वर्ग के लिए 81, एससी के लिए 24, एसटी के 39, एक्स एसएम के 4 और स्पोर्ट्स पर्सन के लिए 1 पद रखा गया है.

आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए ओडिशा पुलिस (Odisha Police) की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाए. होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर जाकर आवेदन पत्र को भर दें. होम पेज पर ही भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन भी दिया गया होगा. जिसे एक बार जरूर पढ़ लें.

यहां देखें नोटिफिकेशन- Odisha Police ASI Recruitment 2021

आवेदन करने से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर, 2021, सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. जो कि 2 जनवरी, 2022 तक चलेगी. वहीं परीक्षा का आयोजन फरवरी 2022 में किया जाना है. जारी अधिसूचना के अनुसार ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और ओडिशा के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगा.

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. वहीं ये परीक्षा किस दिन होगी और परीक्षा के एडमिट कार्ड को जारी करने से जुड़ी जानकारी जल्द ही बोर्ड की ओर से बता दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com