सरकारी टीचरों की बड़े पैमाने पर भर्तियां, नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली बेशुमार नौकरियां

सरकारी टीचरों की बड़े पैमाने पर भर्तियां, नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली बेशुमार नौकरियां

केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से संचालित नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने शिक्षकों के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 2072 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 9 अक्टूबर, 2016 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता व रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है - 

असिस्टेंट कमिश्नर- 2
वेतनमान - 15600-39100 (ग्रेड पे: 7600 रुपये)
योग्यता: ह्यूमेनिटीज/साइंस/कॉमर्स में मास्टर डिग्री एवं उम्मीदवार समरूप या प्रिंसिपल के पद पर तैनात हो। 

-------------- 

प्रिंसिपल- 40
वेतनमान : 15600-39100 रुपये (ग्रेड पे: 7600 रुपये)
योग्यता: कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं बीएड या समकक्षी टीचिंग डिग्री। साथ ही उम्मीदवार किसी गवर्नमेंट/सेमी गवर्नमेंट/सरकार से मान्यता प्राप्त/सीबीएसई से संबंद्ध स्कूल में कार्यरत हो। 

---- 

पीजीटी- 880
वेतनमान : 9300-34800 रुपये (ग्रेड पे: 4800 रुपये)
योग्यता: एनसीआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ दो वर्षीय इंटीग्रेटिड पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी कोर्स या संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बीएड (आईटी से जुड़े पद को छोड़कर)

---- 
टीजीटी-660
वेतनमान :  9300-34800 रुपये (ग्रेड पे: 4600 रुपये)
योग्यता: एनसीआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ चार वर्षीय इंटीग्रेटिड पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी कोर्स या संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बीएड। साथ ही सीटैट भी पास होना जरूरी है।

----- 

इसके अलावा टीजीटी (तृतीय भाषा - जैसे असमी, बंगाली, उर्दू, पंजाबी आदि) के पद पर 235 और अन्य शिक्षकों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी, लाइब्रेरियन) के पद पर 255 वैकेंसी निकली हैं। इन पदों से संबंधित विस्तृत ब्योरा देखने के लिए आप नवोदय विद्यालय समिति का नोटिफिकेशन देखें। 

आयु सीमा
असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 45 साल, प्रिंसिपल के लिए 35 से 45 साल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के लिए 40 साल और अन्य पदों के लिए 35 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।  

आयु सीमा में छूट
एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 साल, ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल, महिलाओं को 10 साल (सहायक आयुक्त पद और प्रिंसिपल के पद को छोड़कर) और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

असिस्टेंट कमिश्नर और प्रिंसिपल पद के उम्मीदवारों को 1500 रुपये और शेष पदों के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं एससी-एसटी,  दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को इसके लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन और ई-चालान से करना होगा। 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:  
आवेदन की अंतिम तिथि: 9 अक्टूबर 2016
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2016
लिखित परीक्षा: नवंबर या दिसंबर 2016 

अनुभव संबंधी योग्यता, ऑनलाइन आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com