Northern Railway Recruitment: नए साल पर रेलवे में निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए विभाग की वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Northern Railway Recruitment: नए साल पर रेलवे में निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

भारतीय रेल की फाइल फोटो

खास बातें

  • 15 से 24 साल के आवेदक कर सकते हैं आवेदन
  • विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर चुने जाएंगे उम्मीदवार
नई दिल्ली:

नॉर्थ रेलवे (Northern Railway) ने अपने यहां खाली पड़े अप्रेंटिस के पद पर भर्तियां निकाली हैं. 3162 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है....

यह भी पढ़ें: 9900 कांस्टेबल पदों के लिए जारी हो सकते हैं परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें रिजल्ट

यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए विभाग की वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास रेलवे द्वारा तय की गई योग्तया के मुताबिक ही योग्यता होना अनिवार्य है. इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट से भी ले सकता है. 

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.आरिक्षत वर्ग को नियमों के मुताबिक ही उम्र में छूट दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: New year के मौके पर यहां निकली हैं बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन 


इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन मेट्रिक और आईटीआई में आए अंक के हिसाब से ही किया जाएगा. 

VIDEO: शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शन


इतना देना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये चुकाना होगा जबिक अन्य वर्ग के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है. 

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 27 जनवरी
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com