विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2021

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने निकाली हैं भर्तियां, लाख रुपये मिलेगा वेतन

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology Recruitment 2021) के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिल रहा है.

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने निकाली हैं भर्तियां, लाख रुपये मिलेगा वेतन
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में निकली हैं भर्तियां
नई दिल्ली:

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology Recruitment 2021) के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT Recruitment 2021) की ओर से साइंटिस्ट पद के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. जारी नोटिस के अनुसार साइंटिस्ट सी (Scientist C) पद के लिए 28 और साइंटिस्ट डी (Scientist D) पद के लिए 5 भर्ती की जानी है. इस प्रकार से कुल 33 पदों पर भर्तियां होंगी. जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 7 दिसंबर 2021 की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन पत्र जमा करवाना होगा. आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करवाया जा सकेगा.

इस तरह से करें अप्लाई (How to apply NIELIT Recruitment 2021)

NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट, nielit.gov.in पर जाकर आप आवेदन पत्र भर सकते हैं. बताए गए लिंक पर जाकर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको रजिस्ट्रेसन आईडी व पासवर्ड मिल जाएगा. फिर आप लॉगिन करके आवेदन पत्र भर सकेंगे. आवेदन करने की प्रक्रिया 8 नवंबर 2021 सुबह 11.30 बजे से शुरू हो गई है, जो कि अगले महीने 7 दिसंबर 2021 तक चलेगी. इसलिए 7 दिसंबर तक आवेदन पत्र को जरूर भर दें.

कितनी दी जाएगी वेतन 

साइंटिस्ट सी (Scientist C) पद के लिए जिन लोगों की नियुक्ति होगी, उन्हें 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-11 के तहत वेतन दी जाएगी. इस पद के लिए हर महीने 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, साइंटिस्ट डी (Scientist D) पद के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल-12 है. इस पद पर जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी, उन्हें हर महीने 78,800 रुपये से 2,09,700 रुपये वेतन के तौर पर दिए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com