विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस पदों पर भर्ती

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस पदों पर भर्ती
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation India Limited - NLC) ने ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस के 365 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण: कुल पद 365
ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग
क्र.सं.पदरिक्तियां
1मैकेनिकल इंजीनियरिंग50 पद
2इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग50 पद
3सिविल इंजीनियरिंग15 पद
4इंस्ट्रूमेंटेशन10 पद
5केमिकल इंजीनियरिंग10 पद
6माइनिंग इंजीनियरिंग10 पद
7कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग10 पद
8इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन10 पद
 
तकनीशियन अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग
क्र.सं.पदरिक्तियां
1मैकेनिकल इंजीनियरिंग70 पद
2इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग60 पद
3सिविल इंजीनियरिंग20 पद
4इंस्ट्रूमेंटेशन10 पद
5केमिकल इंजीनियरिंग10 पद
6माइनिंग इंजीनियरिंग10 पद
7कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग10 पद
8इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन10 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation India Limited - NLC) उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी NLC की वेबसाईट www.nlcindia.com पर लॉग-इन कर 30 नवम्बर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन, Neyveli Lignite Corporation India Limited, Vacanceis In NLC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com