विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

नवोदय विद्यालय में 2,072 पदों पर शिक्षकों की बम्पर भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

नवोदय विद्यालय में 2,072 पदों पर शिक्षकों की बम्पर भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन
नवोदय विदयालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti - NVS) ने असिटेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल और शिक्षक के 2,072 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 10 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1असिटेंट कमिश्नर02 पद
2प्रिंसिपल40 पद
3पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs)880 पद
4ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Third Language Teachers)235 पद
5विविध विषयों के लिए शिक्षक255 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. इससे सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा/अधिकतम आयु
1असिटेंट कमिश्नर45 वर्ष
2प्रिंसिपल35-45 वर्ष
3पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs)40 वर्ष
4ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Third Language Teachers)35 वर्ष
5विविध विषयों के लिए शिक्षक35 वर्ष
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1असिटेंट कमिश्नररू. 1500/-
2प्रिंसिपलरू. 1000/-
3पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs)रू. 1000/-
4ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Third Language Teachers)रू. 1000/-
5विविध विषयों के लिए शिक्षकरू. 1000/-
 
नोट: आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

वेतनमान
क्र.सं.पदवेतनमान
1असिटेंट कमिश्नररुपये 15600-39100 (ग्रेड पे 7600)
2प्रिंसिपलरुपये 15600-39100 (ग्रेड पे 7600)
3पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs)रुपये 9300-34800 (ग्रेड पे 4800)
4ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Third Language Teachers)रुपये 9300-34800 (ग्रेड पे 4600)
5विविध विषयों के लिए शिक्षकरुपये 9300-34800 (ग्रेड पे 4600)
 
चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.nvshq.org या www.mecbsegov.in पर लॉग-इन कर 9 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवोदय विद्यालय में शिक्षक की भर्ती, Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2016, NVS Recruitment 2016, TGT Teacher Jobs, PGT Teacher Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com