विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा टीचर भर्ती के लिए आज है आवेदन का आखिरी मौका, फटाफट भरें फॉर्म

HSSC TGT Recruitment 2022: योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा टीचर भर्ती के लिए आज है आवेदन का आखिरी मौका, फटाफट भरें फॉर्म
HSSC TGT Recruitment 2022: HSSC TGT भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हरियाणा में TGT (ग्रुप C) के 7471 रिक्त पदों को भरना है.

HSSC TGT Recruitment 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही हरियाणा में 7000+ प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार आज 26 अक्टूबर को आवेदन करने की अंतिम तारीख है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. हरियाणा शिक्षक भर्ती (HSSC TGT Recruitment 2022) भर्ती के लिए आज के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

रिक्ति विवरण

HSSC TGT भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा विभाग, हरियाणा में TGT (ग्रुप C) के 7471 रिक्त पदों को भरना है. 4600 रुपये के ग्रेड पे के साथ वेतनमान 9300‐34800 रुपये है.

यूपी मेट्रो में मैनेजर, JE और अन्य रिक्तियों पर होगी बहाली, डेट और नोटिफिकेशन देखें

  • टीजीटी अंग्रेजी: 1751
  • टीजीटी गृह विज्ञान: 73
  • टीजीटी संगीत: 10
  • टीजीटी शारीरिक शिक्षा: 821
  • टीजीटी कला: 1443
  • टीजीटी संस्कृत: 714
  • टीजीटी विज्ञान: 1297
  • टीजीटी उर्दू: 21

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

आयु: 1 जून 2022 को 18‐42 वर्ष. आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट दी गई है.

योग्यता: (ए) मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत. (बी) स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा, भिवानी द्वारा आयोजित किया गया हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) / स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के लिए संबंधित विषय के योग्य होने का प्रमाण पत्र. (सी) अधिसूचना में प्रत्येक पद के साथ आवश्यक योग्यता (ईक्यू) दी गई है.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला आवेदकों को क्रमशः 150 रुपये और 75 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. पुरुष और महिला एससी / बीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए लागू शुल्क 35 रुपये और 18 रुपये है. हरियाणा के एक्स-सर्विसमैन को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

दीवाली पर एक 'रॉकेट' ने छीन लीं परिवार की खुशियां, घर में आग से सब हुआ खाक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com