मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव), और सीनियर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर (एक्जीक्यूटिव) के पदों में 1,113 खाली पदों को भरने की घोषणा की है. आधिकारिक नोटिफिकेशन में खाली पदों का विवरण, चयन मानदंड, शैक्षिक आवश्यकता नवंबर-दिसंबर में बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी.
डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑडिटर और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर को जारी की जाएगा और आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया उसी दिन शुरू होगी.
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को एडिट करने का मौका दिया जाएगा. ये प्रक्रिया समाप्त होने के 5 दिन बाद उपलब्ध होगा.
डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑर्डिटेर परीक्षक और जूनियर सहायक पदों के लिए परीक्षा 29 जनवरी, 2021 से 4 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी.
कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यकारी) और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यकारी) पदों के लिए परीक्षा 10 फरवरी, 2021 से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी.
इन परीक्षाओं के अलावा, MPPEB कांस्टेबलों की भर्ती के लिए मार्च 2021 में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से 7 जनवरी, 2021 तक खुली रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं