MPPCS RESULT 2016: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2016 के परिणाम घोषित, सौरभ मिश्रा ने किया टॉप

राज्य सेवा परीक्षा 2016 के शीर्ष तीन स्थानों पर रहे प्रतिभागी उन 27 सफल उम्मीदवारों में शामिल हैं जिनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.

MPPCS RESULT 2016: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2016 के परिणाम घोषित, सौरभ मिश्रा ने किया टॉप

MPPCS RESULT 2016: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2016 के परिणाम घोषित

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2016 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए. एमपीपीएससी की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जारी चयन सूची के मुताबिक इस परीक्षा में सौरभ मिश्रा ने 1575 पूर्णांकों में से 1041 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि संजीव कुमार पांडेय 1035 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर रहीं अंकिता जैन ने 1020 अंक प्राप्त किये.

राज्य सेवा परीक्षा 2016 के शीर्ष तीन स्थानों पर रहे ये प्रतिभागी उन 27 सफल उम्मीदवारों में शामिल हैं जिनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है.

यह परीक्षा राज्य प्रशासनिक सेवा के कुल 255 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गयी थी. इसकी 31 मई 2016 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 1.92 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com