MP TET 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत कर दी है. आवेदन की यह प्रक्रिया 20 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. 25 जनवरी तक उम्मीदवार अपना फॉर्म एडिट कर सकेंगे. बता दें कि MP TET परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा है. जिसे पास करने के बाद उम्मीदवार मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी लेवल पर पढ़ा सकते हैं.
Indian Coast Guard Recruitment: 260 नाविक पदों पर निकली है वैकेंसी, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
योग्यता
इस परीक्षा के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके 12वीं में 50 प्रतिशत अंक हों और जिन्होंने प्राथमिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा किया हो या ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक हों और बीएड किया हो या 12वीं में 50 प्रतिशत अंक हों और बीएलएड किया हो.
MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी किया गया है. जिसे आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है जबकि एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है.
परीक्षा की तिथि
परीक्षा 25 अप्रैल को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों को 7 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा 9 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट के उम्मीदवारों को 12 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा और उनकी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का फॉर्मेट
परीक्षा के फॉर्मेट की बात की जाए तो परीक्षा 150 अंकों की रहेगी और प्रश्न भी 150 से ही रहेंगे. परीक्षा एमसीक्यू आधारित रहेगी. बाल विकास एवं शिक्षाशास्र से 30 सवाल, भाषा-1, भाषा-2 और पर्यावरण अध्ययन से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा पास करने के लिए सामान्य श्रेणी को 60 प्रतिशत तो वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत स्कोर करना होगा.
UP Assistant Teacher: अब तक नहीं आया 69,000 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 1 साल पहले हुआ था एग्जाम
ऐसे करें आवेदन
-आवेदक MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
-प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करें.
-रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉग इन करें
-फॉर्म भरें और सबमिट करें.
-फीस का भुगतान करें.
-फॉर्म डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं