विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

महिला आर्थिक विकास महामंडल (MAVIM) में कंसलटेंट के पदों पर भर्ती, 24 अक्टूबर तक करें आवेदन

महिला आर्थिक विकास महामंडल (MAVIM) में कंसलटेंट के पदों पर भर्ती, 24 अक्टूबर तक करें आवेदन
महिला आर्थिक विकास महामंडल (Mahila Arthik Vikas Mahamandal – MAVIM / माविम) ने कंसलटेंट के 12 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 24 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 12
क्र.सं.पदरिक्तियां
1कंसलटेंट6 पद
2MIS कंसलटेंट6 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री पास होना अनिवार्य है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान:
1कंसलटेंटरुपये 24000/-
2MIS कंसलटेंटरुपये 12000/-
 
आयु सीमा:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की अधिकतम उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन:
महिला आर्थिक विकास महामंडल (Mahila Arthik Vikas Mahamandal – MAVIM / माविम) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी 24 अक्टूबर, 2016 तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं:

प्रकल्प समन्वयक, माविम
संजय रुपरावजी तिडके यांची बिल्डिंग
विजय कालोनी, कांग्रेस नगर रोड
जामठे रुग्णालय, जिला अमरावती - 444606

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला आर्थिक विकास महामंडल, Mahila Arthik Vikas Mahamandal, MAVIM, माविम