
प्रतीकात्मक चित्र
खास बातें
- 19 से 38 साल के बीच होनी चाहिए आवेदक की उम्र
- चार स्तर पर आयोजित होगी परीक्षा
- ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
Department of Agriculture, Maharashtra ने अपने यहां खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 908 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मार्च है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है....
यहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट krishi.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 624 पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख
इतनी होनी चाहिए योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना या ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट किया होना जरूरी है.
उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 19 से 38 साल के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: IIM Bangalore में प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को मिले 462 से ज्यादा ऑफर
इस आधार पर होगा चयन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल इफिसिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
VIDEO: युवाओं को नहीं मिल रही है नौकरी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क- आवेदन करने वाले सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये जबकि एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.