विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2019

मध्‍य प्रदेश में 40 की उम्र तक मिलेगी सरकारी नौकरी, सरकार ने जारी किए आदेश

मध्‍य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीम को बढ़ाकर 40 साल कर दिया है.

मध्‍य प्रदेश में 40 की उम्र तक मिलेगी सरकारी नौकरी, सरकार ने जारी किए आदेश
मध्‍य प्रदेश के मुखमंत्री कमलनाथ
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने शासकीय सेवाओं में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर नियुक्ति के लिए तय अधिकतम उम्र-सीमा में संशोधन के आदेश जारी किए हैं. अब अधिकतम 40 वर्ष तक की उम्र के लोग परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. राज्य शासन की ओर से सभी विभागों को गुरुवार को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि खुली प्रतियोगिता में लोक सेवा आयोग के माध्यम से राजपत्रित, अराजपत्रित और कार्यपालक से भरे जाने वाले पदों के लिए आयु 21 से 40 वर्ष होगी. 

यह भी पढ़ें: IBPS RRB परीक्षा 13 भाषाओं में होगी आयोजित, जानिए हर डिटेल

लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रहेगी. वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट रहेगी.

आदेश के अनुसार, मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग से भरे जाने वाले इन वर्गों के लिए उम्र-सीमा 21 से 45 वर्ष और लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर 18 से 45 वर्ष की उम्र सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें: ईपीएफओ में ग्रेजुएट्स के लिए 2,189 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

पिछले महीने 10 जून को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए राज्य और राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए लोकसेवा आयोग की परीक्षा में अधिकतम उम्र-सीमा 35 साल कर दी थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhya Pradesh, Govt Jobs, MP Govt Jobs, मध्‍य प्रदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com