LIC ADO Result 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी एएओ मुख्य परीक्षा और एडीओ प्री परीक्षा का रिजल्ट (LIC ADO Result, LIC AAO Result) जारी कर दिया है. दोनों रिजल्ट LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (LIC ADO Prelims Result) इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही हम उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रिजल्ट (LIC AAO Mains Result) चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे रहे हैं जिस पर क्लिक कर उम्मीदवार आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एलआईसी ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 जून 2019 को किया था. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एलआईसी में सीए, राजभाषा, आईटी और अन्य पदों पर नियुक्तियां होंगी. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को अब इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा. इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. AAO के कुल 590 पदों पर भर्तियां की जानी हैं.
वहीं, एलआईसी ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पदों पर परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2019 को किया था. प्री परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
LIC Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ध्याय रहे कि रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी किया गया है. पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम पीडीएफ में दिए गए हैं.
अन्य खबरें
DU SOL Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया B.Com हॉनर्स ओपन का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
CTET 2019 Result: सीटेट परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, जानिए डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं