Kerala SET Hall Ticket: केरल राज्य पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

केरल राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन  9 जनवरी, 2022 को होने वाला है. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे, जो कि पेपर -1 और पेपर- 2 होंगे. पेपर-1 सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होगा.

Kerala SET Hall Ticket: केरल राज्य पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

केरल राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन  9 जनवरी, 2022 को होने वाला है

नई दिल्ली:

LBS SET Exam Admit Card: केरल राज्य पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड (SET Exam Admit Card, 2022) जारी कर दिए गए हैं. एलबीएस सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से केरल सेट एडमिट कार्ड 2022 को जारी किया गया है. जो उम्मीदवार केरल राज्य पात्रता परीक्षा देने वाले हैं, वो एलबीएस सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. केरल राज्य पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

केरल सेट हॉल टिकट 2021-22 को डाउनलोड करने के लिए एलबीएस सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की आधिकारिक साइट lbsedp.lbscentre.in पर जाएं. या फिर सीधे इस लिंक पर जाएं- Kerala SET Hall Ticket. इस लिंक पर पंजीकृत आईडी या पंजीकृत मोबाइल नंबर भर दें. जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिख जाएगा. आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.

कब होगी केरल राज्य पात्रता परीक्षा 2022 

केरल राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन  9 जनवरी, 2022 को होने वाला है. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे, जो कि पेपर -1 और पेपर- 2 होंगे. पेपर-1 सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होगा. इसमें दो भाग होंगे. भाग (ए) सामान्य ज्ञान और भाग (बी) शिक्षण योग्यता पर आधारित होगा. वहीं पेपर 2 उम्मीदवार की विशेषज्ञता के विषय पर आधारित होगा. पेपर 2 में कुल 31 विषय होते हैं. जिसमें से उम्मीदवारों को किसी एक विषय का चयन करना होता है.

ये भी पढ़ें-  Sarkari Naukri: आयकर विभाग ने इन पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार अपने साथ केरल सेट हॉल टिकट  (LBS Hall Ticket Download) और एक पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं. इनके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं लेने दिया जाएगा. वहीं परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार का सवाल होने पर आप हेल्पलाइन नंबर +91 - 0471-2560311, 312, 313 पर केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.