विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

JSSC Recruitment 2017: 3080 पदों पर निकली नियुक्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

इन पदों पर आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को ही मिलेगा

JSSC Recruitment 2017: 3080 पदों पर निकली नियुक्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अलग-अलग पदों के लिए अलग है योग्यता
मेरिट के आधार पर रही होगा उम्मीदवारों का चयन
राज्य के बाहर के छात्रों को नहीं मिलेगा आरक्षण
नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके माध्यम से 3080 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को ही मिलेगा. अन्य राज्यों के आवेदक अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे. पद, योग्यता और आवेदन की अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़ें :

यह भी पढ़ें: राज्य की पंचायत में निकले हैं 4,926 पदों पर भर्ती

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (सीधी भर्ती) , कुल पद : 1540
झारखंड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के अर्हता प्राप्त तीन वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रखने वाले शिक्षकों की स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु रिक्तियां -
 कुल पद : 1540 

नियुक्ति का विभाग : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) 

शैक्षणिक योग्यता 
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री हो। एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत 45 होनी चाहिए. 
-स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, जीव विज्ञान के पद के लिए वनस्पति शास्त्र/जन्त शास्त्र में से किसी एक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री तथा एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री हो. 
-झारखंड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के कार्यरत शिक्षक के पद के लिए झारखंड सरकार के माध्यमिक विद्यालयों में तीन वर्ष का शैक्षणिक अनुभव होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: 54 पदों पर निकली हैं भर्तियां, पढ़ें क्या तय की गई है योग्यता

तकनीकी योग्यता 
-मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा बीएड के समकक्ष डिग्री प्राप्त हो. 
-वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण पूरा कर लिया हो व प्रशिक्षण की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 
-ऐसे अभ्यर्थी जिनका बीएड प्रशिक्षण आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरा नहीं हुआ है, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे.  

आयु सीमा : 01 जनवरी 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष.

 चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थी चुने जाएंगे. परीक्षा का स्तर स्नातक होगा. परीक्षा के दो भाग होंगे. पहला भाग प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा मुख्य परीक्षा का होगा.
-परीक्षा की संभावित तिथि : फरवरी 2018 का पहला हफ्ता.

यह भी पढ़ें: 46 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

 प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप : इसमें केवल एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, मानसिक क्षमता जांच, कंप्यूटर का मूलभूत ज्ञान और झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान के प्रश्न होंगे.  

 मुख्य परीक्षा का प्रारूप : इसमें दो प्रश्न पत्र रहेगा. प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान एवं हिंदी भाषा ज्ञान और दूसरा प्रश्न पत्र संबंधित विषय से होगा. परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी.

परीक्षा शुल्क 
-600 रुपये. 
-झारखंड राज्य के एससी/एसटी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये है. 
-परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को बैंक चार्ज के रूप में अतिरिक्त राशि का भुगतान भी करना होगा.
-परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया 
-नियुक्ति का विज्ञापन देखने के लिए जेएसएससी की वेबसाइट लॉग इन करें. फिर होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर कम्पीटिटिव एग्जामिनेशन-2017 लिंक पर क्लिक करें. 
-अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए जेएसएससी की
वेबसाइट लॉगइन करें. 
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 11 दिसंबर 2017 से सुबह 11 बजे से भरे जा सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: 526 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

जरूरी सूचना
-सीधी भर्ती एवं झारखंड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यायों के अर्हता प्राप्त शिक्षकों से भरी जाने वाली स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के पदों को एक ही परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा. 
-अभ्यर्थी सीधी भर्ती एवं झारखंड सरकार के सरकारी माध्यमिक विद्यायों के अर्हता प्राप्त शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में विकल्प ऑनलाइन आवेदन पत्र में उपलब्ध रहेगा. 
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में पीजी परीक्षा के विषय और योग्यता के विकल्प का चुनाव ध्यान से करें, क्योंकि बाद में इसमें किसी तरह का संशोधन करना संभव नहीं होगा. 
-शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख यानी 10 जनवरी 2018 को आधार तिथि माना जाएगा.
-उम्र की गणना 01 जनवरी 2017 के आधार पर की जाएगी. 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 10 जनवरी 2018 (रात 12:00 बजे तक)
परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि : 16 जनवरी 2018
फोटो एंव हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि : 20 जनवरी 2018 (रात 12:00 बजे तक) 

VIDEO: स्कूल में आज भी खाली हैं शिक्षकों के पद



अधिक जानकारी यहां
फोन : 0651-6577713
ई-मेल : jharkhand_ssc@rediffmail.com
वेबसाइट : www.jssc.in, www.jssc.nic.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: