विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2023

JSSC Bharti 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, पॉलीटेक्निक और आईटीआई में 863 भर्तियां, 20 अक्टूबर से आवेदन शुरू

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान और हिंदी टाइपिंग) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अ

JSSC Bharti 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, पॉलीटेक्निक और आईटीआई में 863 भर्तियां, 20 अक्टूबर से आवेदन शुरू
JSSC Bharti 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, पॉलीटेक्निक और आईटीआई में 863 भर्तियां
नई दिल्ली:

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान और हिंदी टाइपिंग) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक ये भर्तियां नियमित और बैकलॉग दोनों तरह के पदों पर की जाएंगी. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है. आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य झारखंड सरकार के तहत विभिन्न विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, क्लर्क-सह-कार्यालय सहायक, लेखा क्लर्क, आशुलिपिक और अधिक पदों के लिए कुल 863 रिक्तियों को भरना है.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 20 अक्टूबर से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 19 नवंबर 2023 तक

परीक्षा शुल्क का भुगतान की अंतिम तिथिः 25 नवंबर तक 

आवेदन की प्रिंटआट प्राप्त करने की अंतिम तिथिः 25 नवंबर तक 

आवेदन की सुधार का मौकाः 27 नवंबर से 29 नवंबर तक 

कौन कर सकता है अप्लाई

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2023 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्क

झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान और हिंदी टाइपिंग) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये देना होगा. परीक्षा शुल्क ऑनलाइन मोड में दिया जा सकेगा. 

चयन प्रक्रिया 

झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के दो भाग होंगे. लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा. लिखित परीक्षा में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाएगा. भाषा पेपर को छोड़ कर सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे. स्किल टेस्ट में शॉर्टहैंड के लिए उम्मीदवारों को 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग करना होगा. उम्मीदवारों को हिंदी टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा. हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से 250 शब्दों को दस मिनट में कंप्यूटर पर टाइप करना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
SBI SCO पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 1 अक्तूबर तक अप्लाई करें 
JSSC Bharti 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, पॉलीटेक्निक और आईटीआई में 863 भर्तियां, 20 अक्टूबर से आवेदन शुरू
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Next Article
BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी टीचर के 48 पद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com